जिला निर्वाचन अधिकारी (पं.) सिरमौर आर.के.गौतम ने बताया कि हिमाचल प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग की अधिसूचना के अनुसार सिरमौर जिला में आकस्मिक रिक्त हुए पंचायतों की मतदाता सूचियों को संशोधित करने की प्रक्रिया आरम्भ कर दी गई है। उन्होंने कहा कि निर्वाचक नामावली के प्रारूप का प्रकाशन 13 मार्च को कर दिया है और 31 मार्च 2023 को निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन कर दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि विकासखंड तिरलोधार के ग्राम पंचायत पोका में प्रधान पद, पांवटा साहिब विकासखंड के बद्रीपुर पंचायत में उप प्रधान, पात्तलियों पंचायत के वार्ड संख्या 11, और भरोग भनेड़ी पंचायत के वार्ड संख्या एक में वार्ड सदस्यों, राजगढ़ खंड के थैना बसोत्री पंचायत के वार्ड संख्या 4, करगाणू पंचायत के वार्ड संख्या 4 और चंदोल पंचायत के वार्ड संख्या एक में वार्ड सदस्यों तथा संगड़ाह खंड के भाटन भुजौंड पंचायत के वार्ड संख्या 3 और ब्योंग टटवा पंचायत के वार्ड संख्या एक में वार्ड सदस्यों तथा नाहन खंड के देवका पुडला पंचायत के वार्ड संख्या एक में वार्ड सदस्य के पद रिक्त हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी (पं.) ने बताया कि आकस्मिक रिक्त हुए पंचायतों मंे निर्वाचन नामावली के प्रारूप का प्रकाशन 13 मार्च 2023 को किया गया है। पुनरीक्षण प्रक्रिया के तहत पुनरीक्षण प्राधिकारी के समक्ष दावे और आपत्तियां दाखिल करने की अवधि 14 मार्च से 18 मार्च 2023 रखी गई है। दावे और आपत्तियों का निपटान करने की अवधि 23 मार्च 2023 रखी गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी (पं.) के समक्ष अपील दायर करने की अवधि 27 मार्च 2023 रखी गई है और अपील का निपटान करने की अवधि 29 मार्च रखी गई है। निर्वाचन नामावली का अंतिम प्रकाशन 31 मार्च 2023 को कर दिया जाएगा।
आर.के. गौतम ने उक्त पंचायती राज संस्थाओं की निर्वाचक नामावली हेतु दावे एवं आक्षेप प्राप्त करने के लिए विकास खंड अधिकारी तिरलोरधार, पांवटा साहिब, राजगढ़, संगड़ाह और खंड विकास अधिकारी नाहन को पुनरीक्षण अधिकारी नियुक्त किया है।