जिला सिरमौर का पारंपरिक एवं प्रसिद्ध जिला स्तरीय श्री शिरगुल देवता बैशाखी मेला हर वर्ष की भान्ति इस वर्ष भी आगामी 14 से 16 अप्रैल, 2023 तक राजगढ़ में बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस मेले में लगाये जाने वाले आर्केस्ट्रा व साउंड सिस्टम के लिए निविदाएं आमन्त्रित की जा रही है। यह जानकारी अध्यक्ष बैशाखी मेला कमेटी एवं एसडीएम राजगढ़ यादविन्द्र पाॅल ने दी। उन्होंने बताया कि ये निविदाएं 27 मार्च, 2023 को सायं 03 बजे तक उपमण्डलाधिकारी (ना०) राजगढ़ के कार्यालय में प्राप्त हो जानी चाहिए और प्राप्त की गई निविदाएं उसी दिन सांय 4.30 बजे मेला कमेटी के समक्ष खोली जाएंगी।
अधिक जानकारी के लिए एसडीएम कार्यालय के दूरभाष नंबर 01799-221034 पर संपर्क कर सकते हैं