मैसर्ज़ सिस इंडिया लिमिटेड आरटीए, बिलासपुर द्वारा पुरूष वर्ग में सुरक्षा गार्ड/सुपरवाइज़र के 150 पद अधिसूचित किए गए हैं। यह जानकारी देते हुए जिला रोजगार अधिकारी ऊना अनीता गौतम ने बताया कि इन पदो ंके लिए साक्षात्कार 20 मार्च को प्रातः 10.30 बजे जिला रोजगार कार्यालय ऊना, 21 मार्च को उप रोजगार कार्यालय अंब, 22 मार्च को उप रोजगार कार्यालय बंगाणा व 23 मार्च को उप रोजगार कार्यालय हरोली में आयोजित होगा।
अनीता गौतम ने बताया कि सुरक्षा गार्ड के पदो ंके लिए प्रार्थी की आयु 21 से 37 वर्ष तथा शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास होना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि साक्षात्कार में चयनित अभ्यर्थी को 16,000 से 18,500 रूपये प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि साक्षत्कार में आने के लिए किसी प्रकार का कोई यात्रा भत्ता देय नहीं होगा। अनीता गौतम ने बताया कि अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नम्बर 8558062252 पर सम्पर्क कर सकते हैं