Sirmaur Uday

विचार से विकास

Kinnaur:21 जून, 2023 को आयोजित किया जाएगा विशेष योग शिविर

जिला आयुष अधिकारी किन्नौर डाॅ. इंदु शर्मा ने बताया कि 9वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर 21 जून, 2023 को जिला के  रिकांग पिओ स्थित आई.टी.बी.पी मैदान में विशेष योग शिविर आयोजित किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 से अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है जिसके तहत भारत के प्रत्येक शहर व ग्रामीण क्षेत्र में विशेष योग शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि योग जीवन को स्वस्थ रखने में अहम भूमिका निभाता है, जिसके चलते देश के साथ-साथ विदेश में भी इसके महत्व को समझते हुए इसे व्यापक रूप से अपनाया जा रहा है। उन्होंने योग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हर एक व्यक्ति को प्रतिदिन सुबह व शाम योग करना चाहिए ताकि वह तंदरूस्त रह सके क्योंकि स्वास्थ्य सबसे बड़ा आहार है, संतोष सबसे बड़ा धन है तथा योग वह साधन है जिससे ये दोने प्राप्त होते हैं।
उन्होंने लोगों से विशेष योग शिविर में बढ़-चढ़कर भाग लेने का आग्रह किया। उन्होंने बताया कि विशेष योग शिविर में वर्तमान में लोगों में बढ़ते हुए तनाव के चलते तनाव प्रबंधन व जीवनशैली संबंधित विकारों से निपटने के लिए विशेष योग आसन व मेडिटेशन करवाई जाएगी।
उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कल्पा, आई.टी.आई रिकांग पिओ, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रिकांग पिओ, कृषि विज्ञान केंद्र रिकांग पिओ, डाईट रिकांग पिओ, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सांगला, नाको मंदिर, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रिब्बा, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पांगी, डी.टी.ए.एच, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लियो, छोटा कम्बा ग्राम पंचायत कार्यालय, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बारंग, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चगांव व पंचायत भवन चारंग में भी योग शिविरों का आयोजन किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *