विश्व बुजुर्ग दुव्र्यवहार दिवस के अवसर पर आज जिला किन्नौर के प्रधानमंत्री कौशल विकास केंद्र रिकांग पिओ में हैल्प ऐज इंडिया संस्था की किन्नौर शाखा द्वारा बुजुर्गों के सम्मान के प्रति एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसकी अध्यक्षता जिला कल्याण अधिकारी गावा सिंघे नेगी ने की। आयोजित कार्यक्रम में स्थानीय सरकारी विद्यालयों व महिलाओं ने भाग लिया।
गावा सिंघे नेगी ने उपस्थित जनों को जागरूक करते हुए कहा कि हर वर्ष 15 जून को विश्व बुजुर्ग दुव्र्यवहार दिवस मनाया जाता है। इस दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य बुजुर्ग के साथ होने वाले दुव्र्यवहार के प्रति लोगों का ध्यान आकर्षित करना, उन्हें जागरूक करना और इसे रोकने के प्रयास करना है। उन्होंने कहा कि आजकल कई ऐसे मामले सुनने को मिलते हैं जहां लोग बूढ़े मां-बाप के साथ अच्छा बर्ताव नहीं करते, उन्हें ओल्ड एज होम में रहने के लिए भेज देते हैं तथा अन्य कई तरीकों से परेशान करते हैं जो बहुत ही दुखदायी है।
उन्होंने उपस्थित छात्र व छात्राओं से आग्रह करते हुए कहा कि वह अपने परिवार के बुजुर्गों के प्रति सम्मान व आदर का भाव रखें तथा यदि परिवार के किसी अन्य सदस्य द्वारा बुजुर्गों के प्रति दुव्र्यवहार किया जाता है तो वह उन्हें भी दुव्र्यवहार करने से रोकें तथा बुजुर्गों के साथ आदर से रहने के लिए प्रेरित करें।
इस अवसर पर कौशल विकास मंत्रालय भारत के अनुसंधान विद्धान दिव्यांशु शर्मा ने उपस्थित छात्रों को विश्व बुजुर्ग दुव्र्यवहार दिवस मनाने की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि दुनिया में हर 6 में से 1 बुजुर्ग के साथ दुर्व्यवहार होता है, जो बहुत दुख की बात होने के साथ शर्मनाक भी है। वर्तमान स्थिति को देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा है कि आने वाले समय में ऐसे मामले घटने के बजाय बढ़ेंगे ही क्योंकि लोगों की जीवनशैली ऐसी हो चुकी है कि वह अपने जीवन में किसी की दखलअंदाजी नहीं चाहते हैं फिर चाहे वो उनके अपने मां-बाप हों या परिवार के अन्य बुजुर्ग सदस्य।
उन्होंने कहा कि इस दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य दुनियाभर के लोगों को बुजुर्गों के प्रति अच्छा व्यवहार, उनकी बेहतर सेहत, सामाजिक, आर्थिक और अन्य कई तरह की समस्याओं और जरूरतों के प्रति आम लोगों में जागरूकता फैलाना है।
इस अवसर पर स्कूली छात्र व छात्राओं द्वारा प्रधानमंत्री कौशल विकास केंद्र रिकांग पिओ से बस स्टैंड रिकांग पिओ तक एक जागरूकता रैली का भी आयोजन किया गया। इस दौरान ‘बुजुर्गों के प्रति रखो आदर का भाव’ जैसे नारों से छात्रों द्वारा लोगों को जागरूक किया गया।
जागरूकता कार्यक्रम में हैल्प एज इंडिया व प्रधानमंत्री कौशल विकास केंद्र के अधिकारी व कर्मचारियों सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।