पुलिस पेंशनर्स वेलफेयर संगठन जिला सिरमौर की और से गवर्नमेंट मॉडल शमशेर सिनियर सेकेंडरी बॉयज स्कूल नाहन मै छात्रों और शिक्षकों के साथ सभी प्रकार के नशीली दवाओं व नशीले पदार्थो एवं यातायात नियमों पर आयोजित जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे संगठन अध्यक्ष एम आई खान ने सभी छात्रों को नशा और यातायात के बारे में जागरुक किया।
सभी प्रकार के नशीले पदार्थो के प्रकार और इसको सेवन करने से शरीर और जीवन पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव एवं इससे संबंधित कानून के बारे अवगत करवाते हुए बताया गया कि आज बहुत बडी संख्या में आज का युवा वर्ग भारी संख्या में नशे की लत मै पड़ गया है नशा एक बहुत भयानक और स्लो पॉइजन वाली घातक बीमारी है जिसको व्यक्ति स्वयं ग्रहण करता है। नशे की लत पड़ने पर अपने लिए नशा उपलब्ध करने के लिया वह व्याक्ति अपना सब कुछ दांव पर लगाते हुए अपना जीवन बर्बाद कर लेता है। नशा उपलब्ध नहीं होने पर दूसरे की हत्या भी कर देता है और स्वयं आत्महत्या भी कर लेता है इसलिए नशे को नही अपनाए इस से दूर रहें। इस अवसर पर पुलिस पेंशनर्स संगठन के सदस्य एम आई खान राकेश कुमार ओर परमोद सिंह साथ रहे। और प्रधानाचार्य श्री राज कुमार चौहान और अन्य सभी शिक्षिक गण उपस्थित रहे