Sirmour:जिला बाल सरंक्षण कार्यालय सिरमौर द्वारा जागरूकता शिविर का किया आयोजन

14/06/2023 को जिला बाल सरंक्षण कार्यालय सिरमौर द्वारा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बनकला मे एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का मुख्य उद्देश्य बाल संरक्षण संबंधी कानूनों व अधिकारों की जानकारी प्रदान करना था। शिविर के प्रारंभ मे जिला बाल सरंक्षण कार्यालय से परामर्शदाता प्रवीण अख्तर ने बाल सरंक्षण इकाई सिरमौर का परिचय दिया व गुड टच बैड टच के बारे में जानकारी प्रदान की। शिविर में बाल संरक्षण अधिकारी सोहन पुण्डीर बच्चों के अधिकारों व बच्चों से सम्बन्धित कानून जैसे बाल श्रम निषेध अधिनियम, शिक्षा का अधिकार अधिनियम-2009 तथा बाल विवाह निषेध अधिनियम, बाल श्रम निषेध अधिनियम, किशोर न्याय अधिनियम व् पोक्सो एक्ट आदि के बारे में विस्तृत जानकारी बच्दीचों को प्रदान की।
इसके साथ ही पुलिस विभाग से चंद्रमोहन ASI ने नशा निवारण व् साइबर अपराधों पर निशेष जानकारी प्रदान कीI उन्होंने साइबर क्राइम तथा नशे से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे मे भी जानकारी दी और सभी से अपील की कि नशे को रोकने मे सभी अपना योगदान दें ताकि दिन प्रति दिन बढ़ते जा रहे ऐसे मामलों में कटोती हो सके।

हेल्पलाइन के चार प्रोटोकाल करे बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी साथ ही इसके सही और गलत इस्तेमाल के बारे में भी बताया गया। इस 100 नम्बर पर कॉल करने वाले का नाम और किसी को बताया नही जाता जानकारी गुप्त रखी जाती हैं। बाल विकास विभाग कार्यालय से सुपरवाइजर कमल सैनी ने बाल विवाह निषेध कानून के बारे में विस्तार से जानकारी के साथ महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओ की जानकारी दी।        सामाजिक कार्यकर्ता कुलदीप कुमार ने बच्चों को विपरीत परिस्थति में अपनी सुरक्षा कैसे करनी है और ऐसे समय में कहाँ से उनको सहायता मिल सकती है, के बारे जानकारी के साथ 1098 बारे बताया और कहा कि यह राष्ट्रीय आपातकालीन सेवा हैं जो बेबस व् बेसहारा और मुसीबत में फसें बच्चों (0-18 वर्ष तक) के लिए रात-दिन यानी 24 घंटे काम करती हैं।

इस शिविर मे जिला बाल सरंक्षण कार्यालय से संरक्षण अधिकारी सोहन पुंडीर, सामाजिक कार्यकर्ता (Social Worker) कुलदीप कुमार, काउंसलर प्रवीन अख्तर, पुलिस विभाग से चंद्रमोहन ASI, महिला थाना नाहन से श्रीमती प्रेमलता, सुपरवाइजर शम्भुवाला कमल सैनी स्कूल के 30 अध्यापकगण सहित 285 बच्चों ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *