जिला पुस्तकालय में प्रतिदिन आने वाले पाठकों की सुविधा के लिए जिला रैडक्रॉस सोसाइटी की विशेष पहल पर पुस्तकालय परिसर में ही कैंटीन की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। उपायुक्त एवं जिला रैडक्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष हेमराज बैरवा के निर्देशानुसार पुस्तकालय परिसर में कैंटीन का कार्य पूरा कर लिया गया है और अब इसे नीलामी के माध्यम से मासिक किराये पर दिया जाएगा।
यह नीलामी प्रक्रिया एक जुलाई को दोपहर बाद साढे तीन बजे बचत भवन में पूर्ण की जाएगी। प्रत्येक बोलीदाता को नीलामी से पहले दस हजार रुपये की धरोहर राशि जमा करवानी होगी। नीलामी के लिए न्यूनतम आरक्षित मासिक किराया बारह हजार रुपये निर्धारित किया गया है। नीलामी में सफल बोलीदाता को तीन महीने का किराया एडवांस के रूप में देना होगा। कैंटीन खोलने का समय सुबह 8 से सायं 8 बजे तक रहेगा। नीलामी से संबंधित सभी नियमों एवं शर्तों की जानकारी के लिए जिला रैडक्रॉस सोसाइटी के कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है।
नीलामी में भाग लेने के इच्छुक व्यक्ति या कारोबारी अपना आवेदन पत्र अपने पूर्ण पते और आधार कार्ड एवं राशन कार्ड सहित 30 जून को सायं 5 बजे तक जिला रैडक्रॉस सोसाइटी के कार्यालय में जमा करवा सकता है।