Hamirpur:आंगनवाड़ी और आशा वर्कर्स को दी महिला सशक्तिकरण योजनाओं की जानकारी

बाल विकास परियोजना हमीरपुर के अंतर्गत आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और आशा वर्कर्स के लिए वीरवार को जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय के हॉल में एक कार्यशाला आयोजित की गई। बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के तहत आयोजित इस कार्यशाला की अध्यक्षता जिला कार्यक्रम अधिकारी बलवीर सिंह बिरला ने की।
इस कार्यशाला का उद्देश्य आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और आशा वर्कर्स को प्रशिक्षण प्रदान करना और क्षमता निर्माण पर बल देना था। कार्यशाला के दौरान कार्यक्रम समन्वयक पर्यवेक्षक एवं संरक्षण अधिकारी सिमरो शर्मा ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। वन स्टॉप सेंटर की पैरा लीगल अधिकारी रविंदर कौर ने वन स्टॉप सेंटर के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अत्याचार पीडि़त महिला को वन स्टॉप सेंटर में अस्थायी तौर पर 5 दिनों के लिए रहने के साथ-साथ मेडिकल और कानूनी सहायता भी उपलब्ध करवाई जाती है।
वित्तीय साक्षरता विशेषज्ञ नीतू राठौर ने प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना और विधवा पुनर्विवाह योजना के बारे में जानकारी दी। इसके अलावा निशा ने महिला सशक्तिकरण तथा जेंडर इक्वालिटी के बारे में अपने विचार रखे। बाल संरक्षण इकाई के संरक्षण अधिकारी शशि पाल ने बाल-बालिका सुरक्षा योजना और बच्चों को गोद लेने की प्रक्रिया के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। जिला कार्यक्रम अधिकारी बलबीर सिंह बिरला ने सभी कार्यकर्ताओं और आशा वर्कर्स को विभाग की योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए आपस में बेहतर समन्वय बनाकर कार्य करने के लिए प्रेरित किया। पर्यवेक्षक एवं संरक्षण अधिकारी राकेश कुमार शर्मा ने सभी वक्ताओं और प्रतिभागियों का धन्यवाद किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *