क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर तथा जिला के अन्य अस्पतालों में स्वस्थ्य सेवाओं की उपलब्धता को प्रभावी बनाने के लिए विभाग के अधिकारी व कर्मचारी तत्परता से कार्य करें। उपायुक्त बिलासपुर आबिद हुसैन सादिक की अध्यक्षता में हुई रोगी कल्याण समिति क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर की बैठक में जिला के चारो विधायकों ने यह मत प्रस्तुत किया।
बैठक में क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर के वर्ष 2023-24 के लिए 2 करोड़ 19 लाख का बजट समिति सदस्यों द्वारा अनुमोदित किया गया। वर्ष 2022-23 की आय व व्यय का पूर्ण व्यौरा चिकित्सा अधीक्षक द्वारा प्रस्तुत किया गया। बैठक के दौरान क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर में चल रहे विभिन्न कार्यो की समीक्षा की। अस्पताल के अंदर चल विभिन्न विकास कार्यो को शीघ्र पूरा करने के लिए लोक निमार्ण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए ताकि अस्पताल में आने बाले रोगियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधांए मिल सके।
बैठक में विधायक राजेश धर्माणी, रणधीर शर्मा, जीत राम कटवाल व त्रिलोक जम्वाल ने भी स्वस्थ्य सुविधाएं और अधिक रूप में उपलब्ध करवाने के लिए अपने सुझाव दिए। विधायकों ने अधिकारियों से उनके द्वारा दिए गए सुझावों को जल्द अमलीजामा पहनाने के लिए त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिये। समिति के गैर सरकारी सदस्यों में नरेन्द्र पंड़ित, कमल गौतम व अजय उपाध्याय ने भी स्वस्थ्य सुविधाओं के विकास के लिए महत्वपूर्ण बिंदुओं पर प्रकाश ड़ाला।
बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रवीन कुमार, जिला आयुर्वेद अधिकारी डा. सुनीता धीमान सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।