उन्होंने बताया की प्रदेश के लोगों को स्वास्थ्य सुविधाऐं मुहैया करवाने के लिए में 3 मेडिकल कॉलेज कांग्रेस सरकार की देन है जिनमें मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में खुलवाने के लिए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का महत्वपूर्ण महत्वपूर्ण योगदान है । यह कॉलेज लोगो को बेहतर स्वास्थ सुविधा प्रदान कर रहे है।
उन्होंने बताया की अमूमन संसाधनों की कमी की वजह से कई बच्चे अपनी उच्च शिक्षा का सपना पूरा नहीं कर पाते पैसों की कमी की वजह से बच्चों का पढ़ाई का सपना अधूरा रह जाता है, लेकिन अब हिमाचल प्रदेश सरकार ने ऐसे बच्चों का सपना पूरा करने के लिए योजना की शुरुआत की है. हिमाचल प्रदेश सरकार ने ‘मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना’ की घोषणा की है. इस योजना के तहत प्रदेश के गरीब बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी । योजना के अंतर्गत वर्ष 2023-24 में गरीब विद्यार्थियों को एक फीसदी की ब्याज दर पर शिक्षा ऋण उपलब्ध करवाया जाएगा । प्रदेश सरकार ने इसके लिए 200 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है l
इस अवसर पर स्वास्थ्य उपकेंद्र के लिए भूमि दान करने लिए गांव चोखना के कृष्ण की धर्मपत्नी कमलेश को शॉल से मुख्य अतिथि ने स्मानित किया।
विधायक राजेश धर्माणी द्धारा पूर्व मुख्यमंत्री स्व वीरभद्र सिंह के जन्मदिवस पर आज बरोटा उन्हें याद करते हुए भाव पूर्ण श्रदांजलि दी गई तथा छायाचित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश में उनके उल्लेखनीय योगदान के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रदेश के विकास में उनके उल्लेखनीय योगदान को यह प्रदेश हमेशा उन्हें याद रखेगा।
इस अवसर पर मीडिया प्रभारी राजीव शर्मा , ग्राम पंचायत प्रधान सुमन चंदेल , कांता देवी बूथ अध्यक्ष प्रकाश चंद , उपप्रधान दीप सिंह , वार्ड सदस्य संजीव धीमान , कैप्टन प्यार चंद , नवीन ठाकुर,सुरजीत ठाकुर , सदस्य अजीत सिंह , संजीव मल्होत्रा , ज्योति कश्यप ,उपस्थित थे ।