मोटोजीपी भारत की टिकट बुकमाईशो में लाइव हो गयी है और इसकी कीमत न्यूनतम 800 रुपये से शुरू होती है। सीएमजी योगी आदित्यनाथ ने टिकट का खुलासा किया है तथा फेयरस्ट्रीट स्पोर्ट द्वारा मोटोजीपी भारत की पहली टिकट सौंपी गयी है।
उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि विश्व की सबसे पुरानी, सबसे तेज तथा सबसे बड़ी मोटरसाइकिलिंग इवेंट होने पर मोटोजीपी भारत देश व प्रदेश के लिए एक लैडमार्क इवेंट होगा। यह देश के लिए गर्व व खुशी की बात होने वाली है।
मोटोजीपी भारत को देश की सबसे प्रसिद्ध बुद्ध इंटरनेशनल ट्रैक, ग्रेटर नॉएडा, उत्तर प्रदेश में आयोजित की जायेगी। यह इवेंट 22 सितंबर से 24 सितंबर तक चलने वाला है। मोटोजीपी को भारत में योगी आदित्यनाथ का बड़ा सहयोग मिला है, यह देश के लिए बड़ी बात होगी। इस इवेंट में उत्तर प्रदेश में आने के साथ करीब 1000 करोड़ रुपये से अधिक लगने वाले है तथा इससे 5,000 लोगों को रोजगार मिलने वाला है। फेयरस्ट्रीट स्पोर्ट्स एक बड़े ग्राहक वर्ग के लिए एक ख़ास अनुभव होने वाला है जो सिर्फ एक बार ही होता है।
टिकटों की कीमत को भी उसी अनुसार रखा गया है, जो कि करीब 1 लाख सीटों के लिए 800 रुपये से शुरू होकर 40,000 रुपये तक जाती है। मोटोजीपी भारत की शुरूआती कीमत 800 रुपये है। मुख्य ग्रैंडस्टैंड टिकट की कीमत 20,000 से 30,000 रुपये तक जाती है।
वहीं प्लेटिनयम कॉर्पोरेट बॉक्स की कीमत 40,000 रुपये है। इस तरह की के कीमत से ऑर्गेनाइजर कई ग्राहक वर्ग को इस ख़ास कार्यक्रम का अनुभव दे पायेंगे। व्यूवरशिप की बात करें तो इस इवेंट के लिए भारत एक आदर्श जगह होने वाली है।
इसका कारण है कि भारत में दोपहिया की बिक्री 2021 में 15.2 मिलियन यूनिट बिक्री तक गयी थी, जो कि 2027 तक 42.2 मिलियन तक पहुँचने वाला है। अलग-अलग सीटों से मोटोजीपी भारत का मजा लेने के लिए ग्राहक भी बेहद उत्साहित नजर आ रहे हैं।
मोटोजीपी के दीवानों को भारत में डुकाटी के फ्रांसिस्को, रेपसोल होंडा के मार्क मार्केज, प्राइमा प्रामैक के जॉर्ज मार्टिन, मूनी वीआर46 के मार्को बेजेकी, रेडबुल केटीएम के जैक मिलर आदि देखनें को मिलेंगे जो कि भरपूर मनोरंजनन करने वाले हैं।
मोटोजीपी भारत की टिकट आने के साथ ही लोगों के बीच उत्साह भी बढ़ गया है। जब से यह खबर सामने आई है तब से ही मोटोजीपी भारत लगातार चर्चा में बनी हुई है। अब 3 महीने से भी कम समय में यह खबर सच होने वाला है।