हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम द्वारा राजकीय आईटीआई (महिला) नाहन में अल्प अवधि पाठ्यक्रम चलाए जा रहे है जिसमें सहायक इलेक्ट्रीशियन (निर्माण) और ड्रोन सेवा पाठ्यक्रम शामिल है।
यह जानकारी देते हुए प्रधानाचार्य आईटीआई (महिला) चन्द्रेश कुमार कौशिक ने बताया कि इच्छुक उम्मीदवार इन पाठ्यक्रमों के लिए 30 जून, 2023 तक आवेदन कर सकते है। आवेदक को 10 वीं पास, हिमाचली प्रमाण पत्र, आधार कार्ड और दो पासपोर्ट फोटो लाना अनिवार्य है। इन पाठ्यक्रमों की समय अवधि चार सौ घंटे की होगी तथा प्रशिक्षण का समय सांय 3 से 6 बजे तक रहेगा।
उन्होंने बताया कि आवेदन के लिए किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाएगा। इन पाठ्यक्रमों के लिए सीमित सीटें उपलब्ध हैं अधिक जानकारी के लिए 9625120517, 8894824948 पर सम्पर्क कर सकते है।