अंतर्राष्ट्रीय नशा-निवारण दिवस के अवसर पर जिला किन्नौर में नशा-निवारण जागरूकता अभियान के तहत आयोजित की जा रही विभिन्न गतिविधियों की श्रृखंला में आज जिला के विभिन्न विद्यालयों में नशे से दूर रहने विषय पर विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई।
यह जानकारी एक सरकारी प्रवक्ता ने देते हुए बताया कि आज जिला के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला तांगलिग, राजकीय उच्च पाठशाला बड़ा-कम्बा, राजकीय उच्च पाठशाला पानवी, राजकीय उच्च पाठशाला कंगोस व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रिकांग पिओ तथा सापनी में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई जिसमें नारा-लेखन, प्रश्नोत्तरी व भाषण प्रतियोगिता शामिल रही। इस दौरान विद्यार्थियों ने नशे से होने वाले दुष्प्रभावों पर अपने विचार विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से प्रकट किए।
विद्यालय के विद्यार्थियों ने नशे पर अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि नशा मनुष्य को मानसिक व शारीरिक रूप से कमजोर बनाता है। स्वस्थ समाज के लिए नशे का सेवन अभिशाप है। नशे के कारण परिवारों में अनेक कठिनाईयो व अशांति का सामना करना पड़ता है जिसका सबसे बुरा प्रभाव घर की महिलाओ व बच्चों पर पड़ता है। उन्होेंने युवाओं से नशे से दूर रहने का आह्वान किया तथा कहा कि युवाओं को अपनी ऊर्जा का सकारात्मक दिशा में प्रयोग करना चाहिए।