हिमाचल प्रदेश विधानसभा में भाजपा लेकर पहुंची तालों वाली जंजीरें, CM सुक्खू को घेरा

हिमाचल प्रदेश विधान सभा के बजट सत्र के तीसरे दिन भाजपा द्वारा हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। यंहा सदन में 2 दिन के हंगामे के बाद विपक्ष की भूमिका निभा रही भाजपा के विधायक सदन में जाने से पूर्व ताले वाली जंजीर लेकर विधानसभा पहुंचे और संस्थानों को ताले लगाने के खिलाफ नारेबाज़ी कर सीएम सुक्खू का घेराव किया।

भाजपा विधायकों द्वारा जंजीर के साथ विपक्ष सदन समेत मुख्यमंत्री के चैंबर के बाहर भी नारेबाज़ी की। नेता विपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि सुखविंदर सिंह सरकार ताले लगाने वाली सरकार बन गई है। जनता के हित में खोले गए संस्थानों को बंद करने का विपक्ष लगातार विरोध करता कर रहा है। ठाकुर ने कहा की जब तक सरकार अपने फैसला नहीं बदलती विपक्ष की तरफ से विरोध जारी रहेगा।