संगड़ाह के चौरास में उचित मूल्य की दुकान के संचालक के खिलाफ विभागीय कार्रवाई होगी-जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक

जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक सिरमौर विजय सिंह ने बताया कि संगड़ाह विकास खंड के तहत चौरास स्थित उचित मूल्य की दुकान में बरती जा रही अनियमितता की गहन जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों के एक प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को उपायुक्त सिरमौर सुमित खिमटा से मिलकर इस दुकान के संचालक के खिलाफ शिकायत दी थी।
उन्होंने कहा कि इस दुकान में बरती जा रही अनियमितता की जानकारी उन्हें पिछले दिनों मिली थी और लोगों की शिकायत पर पिछले दिनों संगड़ाह स्थित विभाग के निरीक्षक को जांच के लिए भेजा गया था।
उन्होंने बताया कि चौरास गांव के उचित मूल्य की दुकान के अन्तर्गत कुल 425 राशन कार्ड धारक है जिसमें करीब 221 राशन कार्ड धारकों ने अपना राशन ले लिया है जबकि करीब 20-25 राशनकार्ड धारक निजी कारणों से यहां से राशन नहीं ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि इन राशनकार्ड धारकों को पास के उचित मूल्य की दुकान से राशन लेने के लिए अधिकृत किया जा रहा है।
जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक ने कहा कि विभाग के निरीक्षक द्वारा लोगों की शिकायत मिलने पर पिछले दिनों उचित मूल्य की दुकान का निरीक्षण किया गया था और निरीक्षण के दौरान पाई गई अनियमितता पर विभागीय कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने स्थानीय लोगों को विश्वास दिलवाया है कि उचित मूल्य चौरास के संचालक के खिलाफ विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जा रही है और जो लोग फौरी तौर पर यहां से राशन न लेना चाहें, वह पास के उचित मूल्य की दुकान से अपना राशन ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने राशन कार्ड पोर्टेबिलिटी की सुविधा भी प्रदान की है जिसमें ग्राहक कहीं पर भी अपनी सुविधा के अनुसार राशन ले सकता है।
.0.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *