सिरमौर जिला में भारी बरसात से पेयजल योजनाओं सहित बिजली व् सड़कों को बहुत नुक्सान पहुंचा है। ऐसे में पिछले कई दिनों से नाहन सहित पुरे विधानसभा क्षेत्र में लोगो को अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। जिला मुख्यालय नाहन में भी पेयजल योजना ठीक नहीं हो पायी है और शहर में राशनिंग से पानी दिया जा रहा है। इस पेयजल समस्या को लेकर आज नाहन में भाजपा ने एक प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया जिसमे सरकार। प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए चेतावनी दी कि 24 घंटों में यदि पेयजल व्यवस्था सुचारु न हुई तो आंदोलन छेड़ा जायेगा।
बाइट : प्रदेश सचिव भाजपा मनीष चौहान ने बतायाकि नाहन अहित पुरे विधानसभा क्षेत्र में लोग अनेक समस्याओं से जूझ रहे हैं लेकिन सरकार ,विधायक नाहन व् प्रशासन लापरवाही से काम कर रहे हैं ,यदि 24 घंटों में नाहन में पेयजल सुचारु न हुआ तो आंदोलन शुरू किया जायेगा। 