भारत सरकार के एक जिला एक उत्पाद कार्यक्रम को लेकर कृषि क्षेत्र में कार्य किया जा रहा है। इसी कड़ी में राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम के सौजन्य से नाहन में पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जा रहा है। इस में प्रदेश से लगभग 29 एफ पी ओ के कार्यकारी अधिकारी भाग ले रहे हैं। इसके तहत सरकार की दस हजार किसान उत्पादक संगठन परियोजना में मार्केटिंग व्यवस्था उत्पाद को लोकप्रिय बनाने बारे भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है। संगठन के सचिव यशपाल शर्मा ने बतायाकि भारत सरकार के दस हजार किसान उत्पादक संगठन के तहत यह आयोजन किया जा रहा है जिसमे उत्पादों की बिक्री ,उनको लोक प्रिय बनाने के साथ साथ केंद्र सरकार के एक जिला एक उत्पाद पर भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
बाइट ; शिविर के आयोजक यशपाल शर्मा ने बतायाकि केन्द्र सरकार के दस हजार किसान उत्पादक संगठन के तहत कृषि संस्थाओं के कार्यकारी अधिकारीयों के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है और इसमें प्रदेश से 29 संस्थाओं के कार्यकारी अधिकारी भाग ले रहे हैं। इस दौरान उन्हें किसानो की आमदनी बढ़ाने सहित एक जिला एक उत्पाद के लिए मार्केटिंग व्यवस्था बारे भी प्रशिक्षण दिया जायेगा।