बादल फटने से भारी तबाही, दो के शव बरामद, 3अभी भी लापता

जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब के मुगलावाला पंचायत के सिरमौरी ताल में बादल फटने से  भारी तबाही हुई है। मलबा कुछ घरों में भर गया है। सिरमौरीताल गांव में भारी बाढ़ से एक मकान पूरी तरह ढह गया। इस हादसे में 5 लोग लापता हो गए है। वहीं पांचो में से 2 के शव बरामद भी हो गया है। लापता लोगों की पहचान कुलदीप सिंह (63 साल), उनकी पत्नी जीतो देवी (57 साल). विनोद कुमार की पत्नी रजनी (31 साल), बेटा नितेश(10 साल) और 8 वर्षीय बेटी दीपिका के रूप में हुई है। इसके अलावा अभी शव किसका मिला है इसकी जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है। जानकारी के मुताबिक प्रशासन और स्थानीय लोगों ने देर रात  7 परिवारों के 50 से अधिक लोगों को उनके घरों में मलबे के बीच से निकालकर रेस्क्यू किया और सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया। आधी रात को ही लोग अपने घरों को छोड़ कर एनएच-707 पर आ गए। बता दें नेशनल हाईवे राजबन से सतौन तक अवरुद्ध हो गया है। वहीं, डीसी सिरमौर सुमित खिमटा भी सिरमौरी ताल पंहुच गए है। वहीं लापता लोगों की तलाश जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *