आज नाग पंचमी है इस मौके पर लोग नाग मंदिरों में जाकर नाग देवता की पूजा अर्चना कर रहे हैं। सिरमौर जिला में नाहन में रियासत काल में बना नाग नौणी मंदिर श्रद्धा का केंद्र रहता है आज सुबह से ही यहां श्रद्धालुओं का आनाजाना जारी है। लोग मंदिर में जाकर नाग देवता को दूध ,फल इत्यादि चढ़ा रहे हैं। इस अवसर पर मंदिर में खीर का प्रशाद भी वितरित किया जा रहा है और साथ ही भजन कीर्तन भी किया जा रहा है। मंदिर पुजारी पंडित दयाराम ने बतायाकियह प्राचीन मंदिर रियासतकाल में बनाया गया था और आज यहां पर अनेक धार्मिक आयोजन किये जा रहे हैं।