सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन में भारी बरसात हुई थी जिसके चलते नाहन को पेयजल आपूर्ति करने वाली गिरी योजना बंद हो गयी थी। उसके बाद विभाग से इसे चालू किया और इसके अतिरिक्त भी अन्य खेरी योजना से भी आपूर्ति की जा रही है। शहर में राशनिंग करके एक दिन छोड़कर पानी दिया जा रहा है। लेकिन अभी भी कई इलाके इसमें ऐसे हैं जहां जल आपूर्ति नहीं हो प् रही है या कम जल आ रहा है। नाहन की पुलिस कॉलोनी सहित कई मोह्हलों में पानी की कमी की समस्या आ रही है। इसी समस्या को लेकर आज पुलिस कालोनी के लोग जलशक्ति विभाग कार्यालय पहुंचे और जल आपूर्ति सुचारु करने बारे एक ज्ञापन भी दिया। उधर एक्सियन जलशक्ति नाहन आशीष राणा ने बतायाकि शहर में जल शक्ति विभाग योजनाओं को सुचारु करने में जुटा हुआ है और राशनिंग से जल आपूर्ति की जा रही है। लोगो ने बतायाकि उनके यहां कटी दिनों से पानी नहीं आ रहा है जिसके चलते उन्हें बहुत दिक्क्तों का सामना करना पद रहा है। कई बार वो लोग पानी के टैंकर मंगा चुके हैं। ऐसे में विभाग को इन क्षेत्रों में भी जल उपलब्ध कराना चाहिए। एक्सियन नाहन आशीष राणा ने बतायाकि शहर की मुख्य पेयजल योजना गिरी को सुचारु करने में विभाग लगा हुआ है जोकि ठीक होने पर फिर बारिश से खराब हो जाती है। इसके इलावा शहर को नैहर सबार ,खेरी पेयजल योजनाओं से जल दिया जा रहा है। और एक दिन छोड़कर जल आपूर्ति की जा रही है।
Related Posts
पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय नाहन का संभागीय प्रतियोगिता में बजा डंका
पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय नाहन के प्राचार्य सुरेंद्र कुमार तिवारी ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि नवोदय विद्यालय समिति चंडीगढ़ संभाग की ओर से संभागीय एकता समागम 2024-25 का आयोजन पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय, संधुआं, रूपनगर पंजाब में 25 और 26 नवंबर को आयोजित किया गया। इस समागम में […]
हिमकेयर योजना के तहत पंजीकृत लाभार्थी भी आयुष्मान भारत योजना में होंगे शामिल-डा. अजय पाठक
मुख्य चिकित्सा अधिकारी सिरमौर डा. अजय पाठक ने जानकारी दी है कि हिमाचल प्रदेश सरकार ने हिमकेयर योजना के चयनित परिवारों को आयुष्मान भारत योजना में शामिल किया है जिसके अन्तर्गत जिला सिरमौर के 15916 परिवारों को शामिल किया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने योजना के तहत चयनित सभी लाभार्थियों से अपील की […]
गुन्नुघाट से शिमला रोड़ वर्षा शालिका गली पर वाहनों की आवाहजाही पर प्रतिबंध
जिला दंडाधिकारी सिरमौर सुमित खिमटा ने एक आदेश जारी कर नाहन शहर के वार्ड नम्बर 3 के अन्तर्गत गुन्नुघाट नाहन पुलिस चौकी के समीप से शिमला रोड़ को जोड़ने वाली तंग गली में सभी प्रकार के वाहन चलाने पर प्रतिबन्ध लगाया है। इस मार्ग पर केवल आपातकालीन वाहनों की आवाहजाही की छूट रहेगी। जिला दंडाधिकारी […]