गुरुवार 31 अगस्त को रोटरी क्लब नाहन ने वन विभाग वन रेंज कोल्लर के सहयोग से लगभग 100 औषधीय, सजावटी और फलदार पौधे लगाए गए। वन परिक्षेत्र अधिकारी श्री. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुरिंदर कुमार थे. कार्यक्रम का शुभारम्भ हवन एवं मंत्रोच्चारण के साथ किया गया . रोटरी क्लब नाहन के अध्यक्ष रोटेरियन नीरज गुप्ता ने कहा कि हम पूरी तरह से पर्यावरण पर निर्भर हैं और प्रकृति माँ का ऋण चुकाना असंभव है।लेकिन हमें पर्यावरण की रक्षा के लिए अपना 100 प्रतिशत देना होगा।