आज चौथे दिन सुबह लगभग 6:00 बजे पहुंचा सहीद रंणजीत सिंह का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गाँव बर्मा पापड़ी में पहुंचा, सुबह 6:30 बजे से 8:00 बजे तक पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शनों के लिए रखा गया, अंतिम दर्शनों के लिए सुबह सुबह ही लोग बहुत दूर दूर से पहुँच गए थे, स्थानीय लोगों के साथ साथ प्रशासनिक अधिकारी भी मौक़े पर पहुँचे हुए थे सेना के जवानों और पुलिस के जवानों के द्वारा पार्थिव शरीर को सलामी देने के बाद पुरे सम्मान के साथ पार्थिव शरीर को मुखाग्नि दी गई|
सोमवार की शाम 28 अगस्त कोनागालैंड असम राइफल्स में तैनात नाहन बर्मा पापड़ी निवासी 46 वर्षीय रणजीत सिंह बीमारी से निधन हो गया था। प्राप्त जानकारी के अनुसार हवलदार रंजीत सिंह पुत्र प्रेमचंद पिछले तीन-चार दिनों से डायरिया की चपेट में आ गया था।
आज सुबह उनका पार्थिव शरीर ग्राम पहुंचा जहां उनका सैनिक सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।