सिरमौर जिला में इस मॉनसून की बरसात में लगभग 160 करोड़ का नुकसान पहुंचा है जिसके चलते अनेक पेयजल एवं सिंचाई योजनाएं प्रभावित हुई हैं। यह जानकारी अधीक्षण अभियंता जलशक्ति विभाग जिला सिरमौर तजिव महाजन ने एक प्रेस कांफ्रेंस में दी। महाजन ने बतायाकि बाढ़ व् भू स्खलन से प्रभावीर लगभग सभी पेयजल योजनाओं को सुचारु कर दिया गया है। नाहन सहित सभी क्षेत्रों में विभाग ने जल आपूर्ति सुचारु बना दी है। अब विभाग ग्रामीण क्षेत्रों में सिंचाई योजनाओं को बहाल करने में जुटा हुआ है ताकि किसानो को लाभ मिल सके। महाजन ने बतायाकि इसके इलावा भी पेयजल योजनाओं को भविष्य में सुरक्षित करने से भी कार्य किया जा रहा है। बरसात के बाद जल जनित रोगों के फैलने की आशंका बनी रहती हैं ऐसे में विभाग ने एडवाइजरी भी जारी की है ताकि लोग जल को ठीक सरंक्षित कर सकें। राजीव महाजन ने बतायाकि विभाग ने अपने सभी टैंकों को साफ करवा दिया है और प्राकृतिक जल स्रोत्रों को भी जांचा जा रहा है व् उनकी सैंपलिंग की जा रही है। उन्होंने लोगो से भी अनुरोध कियाकि वप अपनी पानी की टंकियों आदि को साफ कराएं ताकि रोगो से बचाव हो सके।
Related Posts
गाडी में से कुल 576 बोतलें (48 पेटियां) देसी शराब तथा 96 बोतलें (8 पेटियां) बीयर बरामद
24-04-2024 को पुलिस चौकी राजबन की पुलिस टीम समय करीब 4.40 बजे प्रातः नाकाबंदी के दौरान नाड़ी बाईफ्रिकेशन पर तो उसी समय राजबन की तरफ से एक कार मौका पर आई । जिस कार चालक ने पुलिस पार्टी को देखकर नाका स्थल से करीब 10 मीटर पीछे ही अपनी कार को रोककर वापस राजबन की […]
नशे की खिलाफ सामाजिक संस्थाएं आ रही आगे ,चिट्टा जैसे नशे पर बनाई जागरूकता डाक्यूमेंट्री
प्रदेश सहित सिरमौर जिला में भी ड्रग्स की लत में काफी युवा आ रहे हैं। खासकर रासायनिक नशा जैसे चिट्टा ,नशीली दवाओं इत्यादि से युवा पीढ़ी ग्रसित हो रही है। इस सामाजिक समस्या को देखते हुए जहां पुलिस प्रशासन लगातार कड़ी कार्यवाई कर रहा है वहीं अब समाजसेवी संस्थाएं भी इसके खिलाफ आगे आने लगी हैं। […]
चुडधार की चोटी पर बर्फ़बारी का क्रम जारी निचले क्षेत्रो में हल्की बारिश शुरू, किसान और बागवानों को जगी उम्मीद
सिरमौर जिले की सबसे उंची चोटी चुडधार में सुबह से बर्फबारी हो रही है वहीं निचले क्षेत्र नौहराधार, चाबधार हरिपुरधार आदि में बर्फ़बारी बारिश का दौर जारी हैं हर रोज आसमान पर टकटकी लगाए बैठे किसान व बागबान पिछले 6 महीने से इंतज़ार में थे कि कब बारिश व बर्फबारी हो आख़िरकार आज इंतजार की […]