सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन के कालीस्थान तालाब के साथ बने बजरंगबली मंदिर का डंगा ढह गया जिसके चलते मंदिर परिसर को भी खतरा पैदा हो गया है। यह मंडित क्योंकि कालीस्थान तालाब के साथ बना है और डंगा भी तालाब के साथ लगा हुआ है। तालाब में पानी अधिक होने के कारण इसका निर्माण करना भी भी एक चुनौती बन गया है। मंदिर प्रशासन ने फ़िलहाल मंदिर परिसर परिक्रमा को बंद कर दिया है ताकि कोई दुर्घटना न हो।