केन्द्र की सरकार ने हिमाचल प्रदेश व् उत्तराखंड के लिए औद्योगिक विकास योजना के तहत 1 ,164 . 53 करोड़ की राशि मंजूर की है। जिससे के चलते यहां पर 2017 से 2023 के मध्य स्थापित उद्योगों को सब्सिडी मिलेगी। इससे हिमाचल के औद्योगिक क्षेत्रों को लाभ मिलेगा। सिरमौर जिला में काला अम्ब .पोंटा साहिब इत्यादि क्षेत्रों में भी उद्योग इससे लाभान्वित होंगे। इसी को लेकर सांसद सुरेश कश्यप ने आज बतायाकि केन्द्रा सरकार लगातार प्रदेश सरकार की वित्तीय मदद कर रही है तथा प्रधानमंत्री सड़क योजना,सहित अनेक योजनाओं के माध्यम से सहायता की जा रही है। इसी कड़ी में जो केंद्र सरकार ने औद्योगिक क्षेत्र में राशि प्रदान की है उससे न केवल उद्योगों को लाभ होगा बल्कि नए उद्योग भी इससे प्रोत्साहित होंगे।
सांसद सुरेश कश्यप ने बतायाकि केन्द्र सरकार लगातार प्रदेश को आर्थिक रूप से सुदृढ़ करने में मदद कर रही है व् समय समय पर योजनाओं के माध्यम से सहायता दी जा रही है। अभी प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना 3 के तहत 2643 करोड़ की राशि 254 सड़कों के लिए आबंटित की गयी है तो आपदा काल में 11 हजार घर बनाने को मदद की है। अबऔद्योगिक विकास योजना के तहत फिर से आर्थिक मदद की गयी है उससे प्रदेश में उद्योगों को लाभ मिलेगा। यह योजना यू पी ए की सरकार ने बंद कर दी थी लेकिन प्रधानमंत्रीनरेंद्र मोदी ने इसे दोबारा शुरू किया है और इससे प्रदेश के उद्योगों को लाभ मिलेगा। इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार भी व्यक्त किया।