राजकीय महाविद्यालय संगड़ाह के समीप रहने वाली दलित महिला कमलेश देवी ने अपने परिवार के साथ कुछ प्रभावशाली लोगों द्वारा उनकी शामलात भूमि से उनका 70 साल पुराना कब्जा हटाने का आरोप लगाते हुए उन्हें इन्साफ देने की मांग की।उन्होंने संगड़ाह के किंकरी देवी पार्क से जिला मुख्यालय नाहन की 65 किलोमीटर की पद यात्रा आरम्भ की। उनका आरोप हैकि उनकी खिन सुनवाई नहीं हो रही है लिहाजा वो अपने परिवार के साथ बेंड बाजे को लेकर डी सी सिरमौर को ज्ञापन देने जा रही हैं।
कमलेश देवी ने बतायाकि शामलात भूमि पर इस क्षेत्र में प्रभावशाली लोग कब्जा करते जा रहे हैं और उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है जिसके चलते उन्होंने यह आंदोलन शुरू किया है व् नाहन जाकर डी सी सिरमौर को इस बारे अपना ज्ञापन देंगी।