भाजपा ने प्रदेश में 36 रक्तदान शिविर किए अयोजित – डॉ राजीव बिन्दल

कालाअंब में रक्तदान व स्वास्थ्य जांच शिविर…….
भाजपा ने प्रदेश में 36 रक्तदान शिविर किए अयोजित – डॉ राजीव बिन्दल
PM मोदी के जन्मदिवस पर प्रदेश में भाजपा मना रही सेवा पखवाड़ा
भाजपा प्रदेशध्यक्ष बोले भाजपा कार्यकर्ता सेवा पखवाड़े के तहत कर रहे लोगों की सेवा
भारतीय जनता पार्टी हिमाचल प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस को  सेवा पखवाड़ा के रूप में मान रही है । जिसके तहत आज औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में रक्तदान व स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर विशेष तौर पर भाजपा के प्रदेश के अध्यक्ष डॉ राजीव बिन्दल उपस्थित रहे।
 मीडिया से रूबरू होते हुए भाजपा के प्रदेश के अध्यक्ष डॉ राजीव बिन्दल ने बताया कि हिमाचल प्रदेश में सेवा पखवाड़े के तहत भाजपा 35 रक्तदान शिविर आयोजित कर चुकी है आज कालाअंब में 36वें रक्तदान व स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में भाजपा कार्यकर्ता 17 सितम्बर से सेवा पखवाड़े के तहत विभिन्न सेवा कार्य कर रहे हैं जिनमें रक्तदान, स्वास्थ्य जांच, अस्पतालों में फल बांटने समेत ग्रामीण इलाकों में पहुंचकर सेवा के कार्य किए जा रहे  हैं । उन्होंने बताया कि कालाअंब में आयोजित रक्तदान शिविर में दर्जनों लोगों ने रक्तदान किया तो वही 20 से ज्यादा चिकित्सको ने यहाँ लोगो के स्वास्थ्य की जांच की हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *