स्कॉलरशिप पर शिक्षा ले रही छात्राओं से मांगी जा रही है फीस

हरियाणा-हिमाचल की सीमा पर कालाअंब में स्थित विख्यात शिक्षण संस्थान हिमालयन ग्रुप ऑफ़ प्रोफेशनल इंस्टीट्यूट एक बार फिर विवादों में है । यहां छात्राओं ने संस्थान पर स्कॉलरशिप के नाम पर मोटी फीस ऐंठने के आरोप लगाए हैं । फीस न देने की सूरत में छात्राओं को परीक्षा से वंचित रख प्रताड़ित किया जा रहा है । मामले को आज संबंधित छात्राओं ने डीसी सिरमौर सुमित खिमटा के समक्ष उठाया है। जिसमें संस्थान की कार्यप्रणाली पर सवाल या निशान खड़े करते हुए छात्राओं ने न्याय की गुहार लगाई है।
 मीडिया से रूबरू हुई हिमालय संस्थान की नर्सिंग छात्राओं ने बताया कि जब उन्होंने संस्थान में दाखिला लिया तो उन्हें स्कॉलरशिप पर शिक्षा प्रदान करने की बात कही थी। उस दौरान 8-8 ब्लैंक चेक छात्राओं से साइन करवा कर लिए गए। लेकिन अब संस्थान उनसे यहां किए गए नर्सिंग कोर्स की फीस देने का दबाव बना रहा है । उन्होंने बताया कि वह संस्थान  के चेयरमैन समेत सभी अधिकारियों से मिलकर समस्या का समाधान करने की गुहार लगा चुके हैं। लेकिन संस्थान लिखित तौर पर फीस देने का दबाव बना रहा है और फीस न देने पर अब नर्सिंग छात्राओं को परीक्षा से वंचित रखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि वह बहुत गरीब परिवार से आती है फीस देने में असमर्थ हैं। स्कॉलरशिप के चलते उन्होंने अपनी पढ़ाई आगे बढ़ाने की कोशिश की थी लेकिन अब संस्थान की मनमानी छात्राओं के भविष्य पर भारी पड़ रही है।
गौरतलब है कि हिमालय ग्रुप आफ प्रोफेशनल इंस्टीट्यूट लगातार विवादों में रहा है  और अब एक और विवाद यहां शिक्षण संस्थान हिमालय स्कूल ऑफ़ नर्सिंग की छात्राओं ने जग जाहिर किया है जिससे हिमालय संस्थान की कार्य प्रणाली पर सीधे-सीधे सवाल खड़े हो रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *