“शंखनाद सामाजिक संगठन” के 8वां स्थापना दिवस और विशिष्ट सम्मान समारोह में नवाजी हस्तियां .

  प्रदेश में  समाज़सेवा,साहित्य ,कला संस्कृति ,रंगमंच ,मीडिया और लेखन के क्षेत्र में एक प्रमुख  शंखनाद मीडिया और सामाजिक संगठन  ने भाषा एवं संस्कृति विभाग के सौजन्य से अपने स्थापना दिवस के पावन मौके पर समाज में विभिन्न क्षेत्रों में अपना विशिष्ट योगदान  देने वाले लोगों को शंखनाद  सिरमौर गौरव सम्मान प्रदान की ,शंखनाद के राज्य अध्यक्ष श्री नीरज गुप्ता और निदेशक ,सम्पादक डॉ.श्रीकांत अकेला के अनुसार  जिला सिरमौर के माननीय लोकपाल श्री जगदेव सिंह रैटका  समारोह के मुख्य अतिथि शामिल हुए जबकि ,समाजसेवी ,और सेवानिवृत डी.जी .एम .श्री ललित शर्मा समारोह की अध्यक्षता थे  , जिला बाल संरक्षण अधिकारी श्रीमती रमा रैटका  ,प्रसिद्ध समाजसेवी,उद्योगपति  श्री राजीव बंसल ,देहरादून से वरिष्ठ पत्रकार मीना नेगी विशिष्ट अतिथि के रूप में समारोह को गरिमा प्रदान की . कार्यक्रम का संचालन जाने माने मंच संचालक श्री अनिल शर्मा करेंगे.
इस पावन अवसर पर प्रसासनिक दक्षता एवं  शिक्षा के क्षेत्र में श्री रोहित वर्मा ,पर्यावरण संरक्षण के लिए श्री के के गौड़ ,श्री परविन्द्र सिंह ,समाजसेवा के लिए दशमेष रोटी बैंक के अध्यक्ष सरदार श्री सर्बजीत सिंह ,चिकित्सा के क्षेत्र में डॉ अनिकेता शर्मा ,कृषि अनुसंधान के लिए साइंटिस्ट डॉ.सुखदेव सिंह पलियाल ,आदर्श ग्रामसभा के लिए प्रधान पंचायत बाग पशोग की प्रधान श्रीमती राजेश्वरी शर्मा , जनहित पत्रकारिता के लिए श्री ज़ितेन्द्र ठाकुर ,और श्री दिनेश कुमार , सामाजिक एवं पशुधन सेवा के लिए प्रसिद्ध गौसेवक श्री सचिन ऑबराय ,लेखन एवं शिक्षा के लिए श्री अनिल शर्मा ,समाजसेवा में उल्लेखनीय योगदान के लिए श्रीमती मधु अत्री ,श्रीमती अम्बिका सलारिया  और सर्वश्रेष्ठ संस्था के लिए ड्रोप ऑफ होप संस्था को शंखनाद मीडिया विशिष्ट सम्मान सिरमौर गौरव 2023 प्रदान किया गया .इस अवसर पर डॉसुरेश जोशी ,प्रो अमर सिंह चौहान ,राकेश भारद्वाज,राजेन्द्र बंसल ,प्रताप पराशर
मौजूद  रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *