सिरमौर जिला के पोंटा साहेब क्षेत्र में भारत सरकार ने लगभग 40 वर्ष पूर्व सीमेंट प्लांट स्थापितकिया था। राजबन में इसका प्लांट लगाया गया है जहां पर खदानों से कच्चा माल यहां पहुंचता है और फिर इससे सीमेन्ट तैयार किया जाता है। इस सीमेंट प्लांट से हिमाचल सहित कई पड़ोसी राज्यों को सीमेंट की आपूर्ति की जाती है। यहां का सीमेंट अपनी गुणवत्ता के लिए जाना जाता है। और गुणवत्ता को लेकर प्लांट में पूरी निगरानी भी रखी जाती है। अब इस सीमेंट प्लांट को सौर ऊर्जा से चलाया जायेगा जिसके लिए प्लांट मर कार्य शुरू हो रहा है। इससे जहां बिजली की बचत होगी वहीं प्लांट के लाभ में भी वृद्धि होगी। राजबन सीमेंट प्लांट के महाप्रबंधक जे बेहरा ने बतायाकि भारत सरकार के इस उपक्रम में सीमेंट की गुणवत्ता ,सीमेंट की स्ट्रेंथ पर विशेष ध्यान रखा जाता है ताकि उतम क्वालिटी का सीमेंट उपलब्ध कराया जा सके।
महा प्रबंधक जे बेहरा ने बतायाकि सी सी आई राजबन प्लांट में प्रयोगशाला में पहले सीमेंट की निर्धारित मानकों पर जाँच, व् परख की जाती है उसके बाद ही इसे विक्रय हेतु भेजा जाता है। जल्द ही इस प्लांट को अब सौर ऊर्जा से चालित किया जा रहा है इससे प्लांट में ऊर्जा बचत भी होगी। उन्होंने बतायाकि इसके इलावा राजबन प्लांट में साथ लगते ग्रामीण क्षेत्रों में मेडिकल सहायता ,व् अन्य जागरूकता कार्यक्रम भी किये जाते हैं।
तकनीकी अधिकारी अतुल शर्मा ने बतायाकि खदानों से आये कच्चे माल को जिप्सम ,कोयला इत्यादि मिलाकर प्रयोगशाला में जांचा जाता है ताकि सीमेंट की गुणवत्ता बनी रहे।
उल्लेखनीय हैकि भारत सरकार का यह उपक्रम इस क्षेत्र के विकास में भी अहम भूमिका निभा रहा है और साथ ही उतम सीमेंट भी उपलब्ध करा रहा है।