शिक्षा मंत्री ने राजगढ़ में 65 लाख की लागत से बनने वाले स्कूल भवन का किया शिलान्यास
नाहन, 06 अक्तूबर। शिक्षा एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा है कि प्रदेश में टीचिंग स्टाफ के 12 हजार पद शिक्षा विभाग में खाली पड़े थे और प्रदेश की सुक्खू सरकार ने एक साथ 6000 पद भरने की स्वीकृति प्रदान की है। उन्होंने कहा कि प्रमोशन व बैचवाइज आधार पर इन पदों को शिक्षा विभाग में भरा जा रहा है तथा अध्यापकों को दूर दराज के क्षेत्रों में भी नियुक्त किया जा रहा है ताकि प्रदेश के हर क्षेत्र में विद्यार्थियों को गुणात्मक शिक्षा मिल सके।
शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर आज शुक्रवार को 65 लाख रुपये की लागत से बनने वाले वैद्य सूरत सिंह स्मारक राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, राजगढ़ के भवन का शिलान्यास के उपरांत उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित कर रहे थे।
रोहित ठाकुर ने कहा कि 550 पीजीटी के पद भरने के लिए लोकसेवा आयोग को सिफारिश भेजी गई है और पोस्ट ग्रेजुएट शिक्षकों की भर्ती प्रकिया जल्द शुरू की जाएगी। उन्होंने कहा कि पिछली भाजपा सरकार के कार्यकाल के दौरान भर्ती आयोग में धांधलियां की गई किन्तु अब नये आयोग द्वारा पारदर्शिता के साथ नियुक्तियां प्रारम्भ की जायंेगी।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा कर्मचारियों के पुरानी पैंशन बहाल की है जिससे प्रदेश के लगभग 1.36 लाख कर्मचारियों को इसका सीधा लाभ पहुंचा है जिससे कमर्चारियों एवं उनके परिवार का भविष्य सुरक्षित हुआ है।
मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर को इस अवसर पर स्कूल प्रबंधन की ओर से लोइया, शॉल और टोपी भेंट कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर राजकीय माध्यमिक पाठशाला रूंग बखोट की स्कूल एसएमसी ने मुख्यमंत्री राहत कोष में 21 हजार रुपये का अंशदान किया।
इस अवसर पर राजगढ़ के स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जिसके लिय माननीय मंत्री जी ने अपनी ऐच्छिक निधि से 20 हजार की राशि देने की घोषणा की।
प्रदेश कांग्रेस सचिव दयाल प्यारी, पच्छाद कांग्रेस मंडल अध्यक्ष जयप्रकाश चौहान, कल्पना शर्मा, विद्यालय के प्रधानाचार्य पंकज कुमार ने भी इस अवसर पर अपने विचार रखे।
कांग्रेस जिला अध्यक्ष आनंद परमार, कांग्रेस प्रदेश महासचिव अरुण मेहता, पच्छाद कांग्रेस प्रभारी अजय कंवर, जिला परिषद सदस्य विनय भगनाल, नगर पंचायत राजगढ़ की नव-निर्वाचित अध्यक्ष ज्योति साहनी, नवनिर्वाचित उपाध्यक्ष कपिल ठाकुर, पूर्व जिला परिषद सदस्य शकुंतला प्रकाश के अलावा एसडीएम राज कुमार ठाकुर, डीएसपी अरूण मोदी, एसएमसी प्रधान अनिल पुंडीर भी उपस्थित रहे। महिला विंग की प्रतिभा, कमलेश चौहान एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
.0.
शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर में सानियो दीदग स्कूल में अंडर-19 खेलकूद प्रतियोगिता के समापन समारोह अध्यक्षता की
नाहन, 6 अक्तूबर। शिक्षा के साथ-साथ युवाओं को खेलों में भी बढ़-चढ़कर लेना चाहिए। खेल जहां युवाओं को शारीरिक मानसिक रूप से मजबूत बनाते हैं वहीं उनकी मानसिक एकाग्रता में भी वृद्धि करते हैं।
शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर जिला सिरमौर के पच्छाद विधानसभा के क्षेत्र के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सानियो दीदग में आयोजित किया जा रहे अंडर-19 खेलकूद प्रतियोगिता के समापन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभागी खलाडिय़ों को संबोधित कर रहे थे।
रोहित ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षा में गुणवत्ता लाने के साथ-साथ खेल-कूद प्रतियोगिताओं के माध्यम से बच्चों के शारीरिक एवं मानसिक विकास को बढ़ावा देने के लिए कृत संकल्प है।
उन्होंने कहा कि स्कूलों में बच्चों को नशे की लत से दूर रखने के लिए खेल-कूद प्रतियोगिताएं करवाई जानी आवश्यक है ताकि युवा अपनी ऊर्जा को सकारात्मक दिशा प्रदान कर सकें।
शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने प्रतियोगिता की विजेता टीमों को बधाई देते हुए कहा कि जो बच्चे इस बार सफल नहीं हो पाए वह निराश न होकर आगामी प्रतियोगिताओं के लिए और अधिक मेहनत करें ताकि वह विजेता बन सकें।
शिक्षा मंत्री ने इस अवसर पर प्रतिभागी खिलाड़ियों को पुरस्कार भी वितरित किए। उन्होंने टूर्नामेंट के आयोजन के लिए आयोजकों को 50 हजार रुपये देने की घोषणा भी की।
इससे पूर्व, शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर को शॉल-टोपी भेंट कर सम्मानित किया गया।
सानियो दीदग के सकूली बच्चों द्वारा इस मौके पर रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।
स्कूल के प्रधानाचार्य श्याम सिंह द्वारा मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया तथा विद्यालय की समस्या व मांगे भी मुख्य अतिथि की समस्या रखी
सानियो दीदग स्कूल प्रबंधन द्वारा इस मौके पर 11000 रुपये का चैक मुख्यमंत्री राहत कोष में भेंट किया गया।
प्रदेश कांग्रेस सचिव दयाल प्यारी, कांग्रेस जिला अध्यक्ष आनंद परमार, कांग्रेस मंडल अध्यक्ष जय प्रकाश चौहान ने भी इस अवसर पर अपने विचार रखे।
.0.