प्रदेश सहित सिरमौर जिला में भी ड्रग्स की लत में काफी युवा आ रहे हैं। खासकर रासायनिक नशा जैसे चिट्टा ,नशीली दवाओं इत्यादि से युवा पीढ़ी ग्रसित हो रही है। इस सामाजिक समस्या को देखते हुए जहां पुलिस प्रशासन लगातार कड़ी कार्यवाई कर रहा है वहीं अब समाजसेवी संस्थाएं भी इसके खिलाफ आगे आने लगी हैं। जिला मुख्यालय नाहन में युवाओं को सामाजिक संस्था ड्रॉप्स ऑफ़ होप ने नशे,ड्रग्स व् चिट्टा को लेकर एक डोक्युमेंट्री बनाई है जिसमे चिट्टे के दुष्प्रभावों को दर्शाया गया है। इस वीडियो को विधायक नाहन अजय सोलंकी ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय से विधिवत लांच किया। और साथ ही उम्मीद भी जताई को आमजन इस मुहीम में अपनी भागेदारी निभाएगा।
विधायक अजय सोलंकी ने मीडिया से बात करते हुए बतायाकि आज ड्रग्स युवा पीढ़ी के लिए घातक बनता जा रहा है और ऐसे में समाज व् आमजन को भी आगे आकर इसके विरुद्ध अपनी भूमिका निभानी होगी। सभी को पुलिस ,जिला प्रशासन की मदद को आगे आने होगा तभी यह ड्रग्स हमारे जिला से जायेगा।
ड्रॉप्स ऑफ़ होप के अध्यक्ष ईशान राव ने बतायाकि उनकी संस्था में सभी युवा इस कार्य से जुड़े हैं और ड्रग्स के खात्मे को लेकर दृढ संकल्प हैं। इसी कड़ी में यह जागरूकता का वीडियो लांच किया गया है ताकि युवा इसके दुष्प्रभावों को जान सकें।
उल्लेखनीय हैकि ड्रॉप्स ऑफ़ हॉप में 9 सौ युवा जुड़े हुए हैं जोकि आपातकाल में लोगो को रक्तदान करने में मददगार बनते हैं।