सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन में बेसहारा व् आवारा कुतों की संख्या बढ़ने व् इनके काटने से होने वाली घटनाएं बढ़ रही थीं। इसी को देखते हुए नगर परिषद नाहन ने पशु पालन विभाग के सहयोग से एनिमल बर्थ कंट्रोल के तहत कुतों की नसबंदी का कार्य शुरू किया है। अभीतक 11 आवारा कुतों को विभिन्न इलाकों से पकड़कर उनका ऑपरेशन किया जा चूका है। ऑपरेशन के बाद इन्हे परिषद इन्हे विशेष कक्ष में रखती है जहां इनकी भोजन से लेकर सभी सामग्री प्रदान की जा रही है। उसके बाद इन्हे जहां से पकड़ा गया है वहीं छोड़ दिया जाता है। नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी संजय तोमर ने बतायाकि शहर में कुतों की बढ़ती संख्या को लेकर शिकायतें मिल रही थीं जिसके मद्देनजर यह अभियान चलाया गया है।
कार्यकारी अधिकारी संजय तोमर ने बतायाकि शहर में एनिमल बर्थ कंट्रोल नियमो के अनुसार आवारा कुतों के ऑपरेशन किये जा रहे हैं और ऑपरेशन के बाद 3 दिन इन्हे नगर परिषद अपने पास रखती है जहां इनका पूरा ध्यान रखा जाता है और फिर जहां से इन्हे पकड़ा गया है वहीं छोड़ दिया जाता है। अभीतक 11 ऑपरेशन किये जा चुके हैं।