बेटी है अनमोल इसे सार्थक सिद्ध किया है नाहन की अनिकेता ने। नाहन के एक साधारण से परिवार रामसेवक जोकि निजी कार्य करते हैं उनकी बेटी ने ऑल इंडिया मेडिकल साइंस की नर्सिंग ऑफिसर परीक्षा को पास किया व् देश भर में 1800 वा रैंक भी हासिल किया है। अनिकेता ने नाहन में ही आरम्भिक शिक्षा पायी और बी एस सी नर्सिंग किया और उसके बाद देहरादून में कोचिंग लेने के बाद अपने पहले प्रयास में ही राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा पास करके न केवल अपने अभिभावकों अपितु पुरे जिले का नाम रोशन किया है। परीक्षा परिणाम की सुचना मिलते ही उनके घर पर लोग उन्हें बधाई देने पहुंच रहे हैं। अनिकेता इस सफलता का श्रेय अपने माता पिता को देती हैं जिन्होंने उन्हें आगे बढ़ने का होंसला दिया। वहीं उनकी माता कौशल्या देवी ने बतायाकि बेटी बहुत अनमोल होती है उन्हें आगे बढ़ने के अवसर दिए जाएँ तो वो अपने माता पिता का नाम रोशन करती हैं।
अनिकेता ने बतायाकि शुरू से ही उनके माता पिता ने उनका मार्गदर्शन किया और आज अपने परिश्रम व् माता पिता के आशीर्वाद से उन्हें यह मुकाम मिला है। इसके लिए उन्होंने लगभग 8 घंटों से अधिक पढ़ाई की और आज उन्हें अपने पहले ही प्रयास में यह सफलता मिली है।
माता कौशल्या ने बतायाकि बेटी कभी भी बोझ नहीं होती उन्हें अच्छी शिक्षा दी जाये तो उनकी सफलता को कोई नहीं रोक सकता।
उल्लेखनीय हैकि अनिकेता की इस सफलता से अन्य लोगो को भी एक संदेश जाता हैकि सभी अपनी बेटी को पढ़ाएं उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर जरूर दें।