सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन में कल रात से शहीद स्मारक के पास एक ऊँचे सफेदे के पेड़ पर एक कौआ पतंग की डोर में फस गया। सुबह के समय लोगों ने उसे पतंग की चाइनीज डोर में फसे देखा तो बचाने की कोशिश शुरू हुई। लेकिन बहुत ऊँचे इस पेड़ पर चढ़ना और रेस्क्यू करना कोई सरल कार्य नहीं था। काफी कोशिशें हुई लेकिन कोई हिम्मत नहीं जुटा पाया। तब स्थानीय व्यापारी की कोशिश से भेड़ों गांव से रमजान को बुलाया गया। जिसने इस ऊँचे पेड़ से जान जोखिम में डालकर आखिरकार इसे रेस्क्यू किया। इस कार्य में अग्निशमन विभाग ने भी सीढ़ी इत्यादि लगाकर मदद की। लेकिन रमजान के इस प्रयास से आज एक पक्षी को जीवनदान जरूर मिल गया।