नाहन में जिला परिषद कर्मियों की हड़ताल 20 वे दिन भी जारी पंचायतों में विकास कार्य हो रहे प्रभावित ,सरकार का अन्य कर्मियों को ड्यूटी सौंपना गलत : प्रधान ,ग्राम पंचायत इंट्रो ; नाहन में जिला परिषद में विलय की मांग व् अन्य वितीय लाभों के लिए कलम छोड़ हड़ताल पर बैठे का आंदोलन 20 वे दिन में प्रवेश कर गया। ये कर्मचारी नाहन में अभी भी हड़ताल पर बैठे हैं। अब इन कर्मियों को पंचायत प्रधानों का भी समर्थन मिल रहा है और वो भी इनके साथ खड़े हो रहे हैं। नाहन में भी कई पंचायत प्रधान ,पंचायती राज संस्थाओं के सदस्य इन के साथ हड़ताल में शामिल हुए। हड़ताल पर बैठे कर्मियों ने बतायाकि वो लोग तबतक हड़ताल पर बढ़े रहेंगे जबतक उनकी लंबित मांगों को पूरा नहीं किया जाता। उधर पंचायत प्रधानों ने बतायाकि पंचायतों में विकास कार्य बुरी तरह से प्रभावित हो रहे हैं और सरकार को इस ओर ध्यान देने की जरूरत है। वहीं पंचायत प्रतिनिधियों ने सरकार द्वारा सिलाई कर्मियों व् पंचायत चौकीदारों को पंचायतों में कार्य करने का जो निर्णय लिया है उसका भी विरोध कियाहै। कर्मचारी संघ अध्यक्ष गोपाल ठाकुर ने बतायाकि वो सरकार से जिला परिषद काडर में विलय व् अन्य वितीय लाभों को लेकर संघर्ष कर रहे हैं और सरकार को उनकी मांगों पर नैनी लेना चाहिए। प्रधान संदीपक ने बतायाकि पंचायतों में विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं और दूसरे सरकार ने जो अन्य कर्मचारियों को लगाने का निर्णय लिया है वो भी गलत है। इसमें निपुण कर्मी लगाए जाने चाहिए। प्रधान जगदीश भरद्वाज ने बतायाकि इस हड़ताल से पंचायतों में कई प्रमाण पत्र इत्यादि नहीं बन प् रहे हैं जिससे लोगो को असुविधा हो रही है। बाइट ; प्रधान नोमी देवी ने बतायाकि इस हड़ताल से ग्रामीण स्कूटरों में विकास कार्य बुरी तरह से प्रभावित हो रहे हैं व् बड़ी असुविधा हो रही है। संघ में तकनीकी अधिकारी राकेश कुमार ने बतायाकि वो आपदा काल में भी सरकार के साथ खड़े थे और कार्य किया है ऐसे में सरकार को भी उनकी समस्याओं पर विचार करना चाहिए।
Related Posts
वनो की रक्षा के लिए युवाओं और भूतपूर्व सैनिकों ने निभानी है अहम भूमिका
पर्यावरण सरंक्षण को लेकर एक ओर सरकार लगातार प्रयास कर रही है तो दूसरी तरफ भूतपूर्व सैनिक भी अब इस कार्य में जुट गए हैं। पहाड़ी समाज पर्यावर्णी कवच संस्था जोकि भूतपूर्व सैनिकों ने चलाई है इन दिनों प्रदेश में पौधरोपण का कार्य में जुटे हुए हैं। भूतपूर्व सैनिक की यह संस्था युवाओं को भी अपने […]
सिरमौर में अभी तक ‘पेड न्यूज’ का कोई भी मामला संज्ञान में नहीं आया-सुमित खिमटा
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सिरमौर सुमित खिमटा ने लोकसभा चुनाव-2024 के दृष्टिगत जिला लोक सम्पर्क अधिकारी कार्यालय नाहन में स्थापित जिला स्तरीय मीडिया सर्टिफिकेशन एण्ड मॉनिटरिंग कमेटी के कार्यालय का आज गुरूवार को निरीक्षण किया। उन्होंने एम.सी.एम.सी. कार्यालय की कार्यप्रणाली, निर्वाचन आयोग को भेजे जाने वाली प्रतिदिन की रिपोर्ट का अवलोकन भी किया। सुमित […]
नाग नौणी मंदिर नाहन में नाग पंचमी पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
आज नाग पंचमी है इस मौके पर लोग नाग मंदिरों में जाकर नाग देवता की पूजा अर्चना कर रहे हैं। सिरमौर जिला में नाहन में रियासत काल में बना नाग नौणी मंदिर श्रद्धा का केंद्र रहता है आज सुबह से ही यहां श्रद्धालुओं का आनाजाना जारी है। लोग मंदिर में जाकर नाग देवता को दूध ,फल […]