; महाऋषि बाल्मीकि के जयंती को लेकर नाहन में अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। नाहन में चार दिनों तक अनेक कार्यक्रम आयोजित होंगे जिसमे शोभायात्रा ,झंडारोहण इत्यादि शामिल हैं। नाहन में आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस में भगवान बाल्मीकि प्रकटोत्सव समिति के अध्यक्ष गौतम ने बतायाकि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बाल्मीकि जयंती पर अनेक धार्मिक आयोजन किये जायेंगे। जिसमे भव्य शोभा यात्रा का शुभारम्भ विधायक नाहन अजय सोलंकी करेंगे जबकि कार्यक्रम के समापन में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल अध्यक्षता करेंगे। इसके इलावा इन चारो दिनों में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। समिति अध्यक्ष गौतम ने बतायाकि इस वर्ष बाल्मीकि प्रकटोत्सव पर चार दिनों तक कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है जिसमे भव्य शोभायात्रा ,झंडा आरोहण ,सहित कई धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। उन्होंने सभी से इन कार्यक्रमों में भाग लेने का अनुरोध भी किया। शोभा यात्रा 27 को आयोजित होगी जोकि पुरे नगर का भ्रमण करेगी। जबकि समापन 29 अक्टूबर को भंडारे के साथ होगा।