सीटू के बैनर तले नाहन में मिड डे मिल व् आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसके अध्यक्षता सीटू के राज्य अध्यक्ष विजयेंद्र मेहरा ने की। इसमें मिड डे मिल कर्मियों शीय अन्य योजनाओं पर आधारित कर्मियों की समस्याओं पर चर्चा की गयी और साथ ही इन सब की मांगों को सरकार के समक्ष उठाने पर भी रणनीति बनाई गयी। सीटू के राज्य अध्यक्ष विजयेंद्र मेहरा ने बतायाकि वर्षों से मिड डे मिल ,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अपनी मांगों को उठा रहे हैं लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया गया है। ऐसे में अब जहाँ 3 नंवबर को स्मार्ट मीटर को लेकर प्रदेश व्यापी प्रदर्शन होगा वहीं 25 नवंबर से शिमला सचिवालय के समक्ष महा पड़ाव आयोजित होगा जिसमे किसान। मजदूर इत्यादि भाग लेंगे।
सीटू के राज्य अध्यक्ष विजयेंद्र मेहरा ने बतायाकि २५ नवंबर से 27 नवंबर तक शिमला में सचिवालय के बाहर महा पड़ाव का आयोजन होगा जिसमे किसान ,मजदूर भाग लेंगेऔर अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन करेंगे। इसके इलावा 3 नंबर को राज्य स्तर पर स्मार्ट मीटर के विरोध में प्रदर्शन किये जायेंगे।