सिरमौर जिला शिक्षा विभाग के सौजन्य से आज नाहन के डाइट संस्थान में स्कूली बच्चों के लिए कला उत्सव का आयोजन किया गया। इसमें जिला के सभी शिक्षा खंडो से बच्चे विभिन्न कला गतिविधियों जैसे एकल गायन ,शास्त्रीय संगीत ,पेंटिंग ,मूर्ति कला इत्यादि में भाग ले रहे हैं। यहां से चयनित बच्चे राज्य स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेंगे। कार्यक्रम का शुभारम्भ उप निदेशक उच्च शिक्षा करमचंद धीमान ने दीप प्रज्वलन के साथ किया और अपने सम्बोधन में बच्चों को इस तरह की कलाओं में बढ़चढ़कर भाग लेने का आवाहन भी किया।