:हिमाचल प्रदेश में बी एस एन एल की 5 g सुविधा जल्द ही उपलब्ध होने जा रही है। इसके लिए बी एस एन एल ने टॉवर लगाने का कार्य शिमला ,सोलन व् सिरमौर में आरम्भ कर दिया है। सांसद शिमला संसदीय क्षेत्र व् पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने नाहन में आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस में जानकारी देते हुए बतायाकि अब प्रदेश में नेटवर्क को तेज करने व् बी एस एन ेल की 5 g सुविधा देने के लिए कार्य आरम्भ हो चूका है जिसके लिए शिमला ,सोलन व् सिरमौर में नए टावर लगाए जा रहा हैं। ये टावर उन स्थानों पर लगाए जा रहे हैं जहां पर नेटवर्क की समस्या आती है। इसके साथ ही 2 g ,3g व 4g को भी सुदृढ़ किया जा रहा है। सांसद सुरेश कश्यप ने प्रदेश सरकार को घेरते हुए कहा कि सरकार का दस महीने का कार्यकाल विफलता से भरा है और कोई भी कार्य धरातल पर नहीं हो रहा है। सरकार लगातार कर्ज ले रही है जबकि दूसरी तरफ केंद्र सरकार ने गरीब कल्याण योजना को अगले 5 वर्षों के लिए शुरू कर दिया है ताकि गरीब लोग लाभान्वित हो सकें।