मुख्य चिकित्सा अधिकारी सिरमौर डा. अजय पाठक के बताया गया कि आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के तहत जिला में आशा कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों की ‘‘आभा’’ आईडी बना रही हैं। किन्तु मोबाईल से आधार लिंक न होने के कारण इस कार्य में बाधा आ रही है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने लोगों से आग्रह है कि वह अपने आधार को अपने मोबाइल से लिंक करवायें ताकि उनकी आभा आईडी बन सके। उन्होंने कहा कि आधार को फोन से लिंक करवाने पर उन्हें अन्य सरकारी योजनाओं में भी मिलता रहेगा।
डा. अजय पाठक ने लोगों से अनुरोध किया है कि जब भी आशा वर्कर एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ता उनके घर आए तो उन्हें अपने स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारी जैसे बी.पी. शुगर, टी.बी. देकर उनका सहयोग करें।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ड. अजय पाठक ने कहा कि अगर लोग अपनी और अपने परिवार की आभा आई डी. बनवायें तो उसके बहुत फायदे है, जैसे की अस्पताल से मिलने वाली पर्ची रिपोर्ट व अन्य दस्तावेज इस आभा आई.डी. में ही सुरक्षित रहेंगे।