दीवाली को 8 से 10 रात्रि तक बजा सकेंगे पटाखे ,बिना लाईसेंस पटाखों के विक्रय पर प्रतिबंध
जिला प्रशासन ने जिला में पटाखे हेतु निर्धारित किये हैं विक्रय स्थल : सुमित खिमटा ,डी सी
प्रकाश पर्व दीपावली को लेकर सभी स्थानों पर तैयारियां चली हुई हैं और इसी को लेकर सिरमौर जिला में इस बार ग्रीन दीपावली मनाने का प्रयास किया जा रहा है। जिला प्रशासन ने ग्रीन पटाखों के विक्रय को लेकर दिशा निर्देश जारी किये हैं और साथ ही पटाखे आदि विक्रय हेतु भी स्थान निर्धारित किये हैं। बिना लाइसेंस के पटाखे नहीं बेचे जा सकेंगे। इसके इलावा भी आतिशबाजी केंद्रों पर सुरक्षा के इंजाम किये गए हैं व् अग्निशमन विभाग के गाड़ी उपलब्ध रखी गयी है। जिला उपायुक्त सुमीत खिमटा ने बतायाकि पटाखे चलने के लिए 8 बजे रात्रि से 10 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है।
उपायुक्त सुमित खिमटा ने बतायाकि इस बार जिला में ग्रीन दीवाली मनाने का लोगो से अनुरोध किया गया है ताकि प्रदूषण भी कम हो। इसके इलावा सभी एस डी एम को पटाखे विक्रय हेतु स्थान निर्धारित करने ,विक्रय लाइसेंस उपलब्ध कराने व् सुरक्षा प्रबंध चौकस करने के निर्देश दिए गए हैं ताकि इस दिन कोई दुर्घटना न हो।
उल्लेखनीय हैकि सिरमौर में जिला प्रशासन ने नाहन चौगान सहित जिला में पटाखे विक्रय के लिए स्थान निर्धारित किये हैं ताकि लोगो को सुविधा मिल सके।