सिरमौर:-गिरीपार इलाके में पारंपरिक मशाल यात्रा के साथ दिवाली पर्व की शुरूआत हो गई है. क्षेत्र में दीपावली का पर्व 2 से 3 दिनों तक मनाया जाता है. परंपरा के अनुसार अमावस्या की रात गांव के लोग मंदिर परिसर में एकत्रित होते हैं और यहां से मशाल यात्रा निकाली जाती है.
लोगों का मानना है कि मशाल यात्रा से गांव में भूत-प्रेतों का साया नहीं पड़ता है. इस दौरान देवी-देवताओं से इलाके की सुख-समृद्धि की भी कामना की जाती है. लोग नाच गाने के साथ राम भजन गाकर दीवाली मानते हैं. पूरे गांव का भ्रमण करने के बाद मशाल यात्रा में हिस्सा लेने वाले लोग वापस मंदिर परिसर में पहुंचते हैं जहां फिर नाच-गाना शुरू हो जाता है.