22 नंवबर से सिरमौर जिला के श्री रेणुकाजी में अंतराष्ट्रीय रेणुकाजी मेले का आयोजन किया जायेगा इसके लिए रेणुकाजी में मेले की तैयारियां शुरू हो गयी हैं। मेला स्थल पर : व्यापारियों के लिए प्लॉट आवंटन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।अभीतक यहां पर 100 से अधिक व्यवसायिक प्लॉट्स का आबंटन किया जा चूका है। धार्मिक आस्था से परिपूर्ण यह मेला मां श्री रेणुका जी और भगवान परशुराम के मिलन पर आयोजित किया जाता है धार्मिक मान्यता के अनुसार माता रेणुका अपने पुत्र को दिए गए वचन के अनुसार प्रतिवर्ष 5 दिन के लिए अपने पुत्र से मिलने के लिए साक्षात रूप से इस जगह पर विराजमान होती है इसी मान्यता के अनुसार जामू कोटी से भगवान परशुराम की पालकी और अन्य जगह से भी देव पालकिया मंदिर परिसर में पहुंचती है और श्रद्धालुओं के लिए दर्शन करने के लिए रखी जाती है।
तहसीलदार रेणुका राजिंदर ठाकुर ने बतायाकि इस वर्ष व्यापारियों में मेले को लेकर खासा उत्साह देखा गया और प्रथम दिन ही तकरीबन 100 से अधिक प्लॉट का आवंटन किया गया प्लॉट आवंटन की प्रक्रिया को पूरी तरह से प्रदर्शित से किया जा रहा हैमेले में 500 से अधिक प्लॉट मार किए गए हैं जिसमें से 350 से अधिक फ्रंट लाइन मार्क किए गए हैं। तहसीलदार राजेंद्र ठाकुर ने बताया कि इस वर्ष व्यापारियों में मेले को लेकर खासा उत्साह देखा गया