उपायुक्त एवं अध्यक्ष रेणुका जी विकास बोर्ड सुमित खिमटा ने बताया कि विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया 22 नवम्बर 2023 को अंतर्राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय श्री रेणुका जी मेले का शुभारम्भ करेंगे। उन्होंने बताया कि अंतराष्ट्रीय श्री रेणुका जी मेला 22 नवम्बर से 27 नवम्बर 2023 तक परम्परागत ढंग से आयोजित किया जा रहा है।
सुमित खिमटा बताया कि विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानियां से आज शनिवार को उन्होंने शिमला में भंेट कर उन्हें अंतर्राष्ट्रीय श्री रेणुका जी मेले में बतौर मुख्य अतिथि पधारने का आग्रह किया जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार किया है।
उपायुक्त ने बताया कि विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया 22 नवम्बर 2023 को दोपहर 1.25 बजे भगवान परशुराम जी व अन्य देवताओं की पालकी को रिसीव करेंगे। विधानसभा अध्यक्ष अंतर्राष्ट्रीय श्री रेणुका जी मेले का सांय 7 बजे उदघाटन करेंगे तथा संास्कृतिक संध्या में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे।
.0.