भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्रीमति इंदिरा गांधी जी की जयंती का आयोजन हुआ। कांग्रेस भवन नाहन में बड़ी हर्षोल्लास से मनाया गया इस अवसर पर पूर्व पूर्वविधायक अजयसहित अन्य गणमान्य कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे। ।सभी लोगो ने इंदिरा गाँधी को पुष्पांजलि भेंट की और उनके दिखाए मार्ग पर चलने का संकल्प भी लिया।
इस अवसर पर उनके जीवन पर प्रकाश डाला गया। इस मौके पर मनीराम पुंडीर, कैप्टन सलीम विनित मोहिंद्र , विनेश राणा, फकीर अहमद, नैन सिंह शर्मा, शिव चरण हेमराज बिलकिश तुषार छेत्री मुकुल चंदेल तमाना ठाकुर जयंत ठाकुर विजय ठाकुर श्यामा परवेज शमशाद बेगम आदि मौजूद रहे