: हिमाचल प्रदेश कृषि एवं बागवानी में एक अलग स्थान रखता है। स्कूली बच्चों युवाओं को कृषि,बागवानी से संबंधित शिक्षा की ओर रुझान बढ़ाने के उदेशीय से एग्री फैस्ट का आयोजन किया जाता है। भारत सरकार के दिशा निर्देशों पर अग्रि फैस्ट आयोजित किये जाते हैं। इसी कड़ी में डॉ वाई एस परमार यूनिवर्सिटी ऑफ़ एग्रीकल्चर व् हॉर्टिकल्चर नौणी सोलन के सौजन्य से धौलाकुआं क्षेत्रीय बागवानी अनुसंधान एवं प्रशिक्षण केंद्र में अग्रि फैस्ट आयोजित किया गया। इसमें विभिन्न स्कूलों से दसवीं व् 12 वी के बच्चों ने भाग लिया। इस दौरान उन्हें मॉडल कृषि ,बागवानी पर मॉडल बनाने व् प्रदर्शनियों के माध्यम से अग्रि फैस्ट बारे जानकारियां दी गयी। इस दौरान वहां पर मोटे अनाजों ,,फलों ,फूलों क्र प्रदर्शनी लगाकर भी जागरूक किया गया। समारोह की अध्यक्षता उपायुक्त सिरमौर सुमित खिमटा ने दीप प्रज्वलन से की। अपने सम्बोधन में सुमित खिमटा ने बतायाकि आज आधुनिक कृषि व् बागवानी में कैरियर की अनेक संभावनाएं हैं और बच्चों को इन विषयों से अपने कैरियर बनाने का प्रयास करना चाहिए। क्षेत्रीय बागवानी अनुसंधान एवं प्रशिक्षण केंद्र धौलाकुआं के एसोसिएट निदेशक डॉ विशाल राणा ने बतायाकि एग्री फैस्ट का आयोजन स्कूली बच्चों जिसमे दसवीं व् बारहवीं के बच्चों को कृषि ,बागवानी क्षेत्र में शिक्षा पाकर उन्हें इसमें कैरियर बनाने बारे मार्गदर्शन करना है ताकि वो इन विषयों को पढ़कर कृषि ,बागवानी सहित प्रशासनिक सेवाओं में भी अपना कॅरियर बना सकें। इस समारोह में विभिन्न संव्य सहायता समूहों ने अपने उत्पाद भी प्रदर्शित किये और साथ ही स्कूली बच्चों सहित अन्य लोगो को कृषि बागवानी बारे जानकारी भी दी।
Related Posts
चंडीगढ़ के सरस मेले में सिरमौर जिला के हरिपुरधार से अपना स्टॉल लगाया
सिरमौर जिला में गत 5 वर्षों के दौरान मोदी सरकार द्वारा महिलाओं के उत्थान और कल्याण के लिए चलाई गई राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत चलाई जा रही सेल्फ हेल्प ग्रुप योजनाओं ने ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को जीने की नई रहा दिखाई है। सिरमौर जिला भाजपा प्रवक्ता एवं विकासखंड संगड़ाह के निवर्तमान अध्यक्ष […]
नाहन के ग्रामीण इलाकों में गहराया पेयजल संकट
ग्राम पंचायत नाहन के ग्रामीण इलाकों में लगातार बरसात में पेयजल संकट गहराया है। क्षेत्र के 10 से 12 गांव के सैकड़ों ग्रामीण दूर-दराज से पानी ढोने को मजबूर है। समस्या से कई बार स्थानीय ग्रामीणों ने आईपीएच विभाग को अवगत करवाया है लेकिन कोई समाधान न होने के चलते हैं मजबूरन आज ग्रामीण डीसी […]
नाहन सहित आसपास के क्षेत्रों में धुंध छाने से हुई ठडक में वृद्धि
सिरमौर जिला के मैदानी क्षेत्रों में विशेष रूप से इन दिनों ढुंढ़व कोहरा छाने से बड़ी सर्दी पड़ रही है। जिला के काला अम्ब ,शम्भु वाला सहित कई स्थानों पर कोहरा छाने से ठंडक बढ़ी है तो वहीं सामान्य जन जीवन भी प्रभावित हुआ है। आज जिला मुख्यालय नाहन में भी सुबह से दोपहर तह गहरा […]