डॉ वाई एस परमार राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नाहन द्वारा दिनांक 2 दिसंबर 2023 को 52वीं वार्षिक एथलेटिक्स मीट का आयोजन किया गया जिसमें उपायुक्त जिला सिरमौर सुमित खीमटा बतौर मुख्यातिथि व विशेष अतिथि के रूप में सेवानिवृत्त प्राचार्य डॉ दिनेश भारद्वाज मौजूद रहें. प्राचार्य डॉ प्रेमराज भारद्वाज ने मुख्यातिथि व विशेष अतिथि को बैज पहनाकर सम्मानित किया व मंच से अभिनंदन करते हुए कहा कि महाविद्यालय के कार्यक्रम में जिलाधीश व सेवानिवृत्त प्राचार्य की उपस्थिति विद्यार्थियों के लिए प्रेरणादायक रहती है। एथलेटिक मीट का शुभारंभ जिलाधीश श्री सुमित खिमटा (आई०ए०एस०) ने ध्वजारोहण से किया।मीट के आरंभ में एन सी सी , एन एस एस, रोवर एंड रेंजर्स, शारीरिक शिक्षा, छात्रावासियों, इको क्लब, रेड रिबन क्लब, बी सी ए यूनिट्स द्वारा मुख्यतिथि को सलामी देते हुए मार्च पास्ट किया गया । उपाध्यक्ष श्री सुमित खिमटा ने अपने संवाद में विद्यार्थियों को खेल भावना से कार्यक्रम में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया।
इस एथलेटिक मीट में 400 मीटर महिला वर्ग की रेस में नीलम व इशिका क्रमशः प्रथम व द्वितीय स्थान पर रही तथा 400 मीटर पुरुष वर्ग की रेस में सागर, अजय व राहुल क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहें।
100 मीटर महिला वर्ग में नीलम प्रथम, मीनाक्षी द्वितीय व श्रुति तृतीय स्थान पर रही तथा पुरुष वर्ग की रेस में सागर, कुलदीप व अनुज शर्मा क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहें।
200 मीटर रेस महिला वर्गमें नीलम प्रथम, मीनाक्षी द्वितीय व पूजा तृतीय स्थान पर रही व पुरुष वर्ग में सागर प्रथम, अशोक द्वितीय व अजय तृतीय स्थान पर रहे।
800 मीटर रेस में महिला वर्ग में नीलम, इशिका व प्रियंका तथा पुरुष वर्ग में अजय, अशोक व सागर क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहें।
रिले रेस पुरुष वर्ग में सागर एंड टीम प्रथम, संजय एंड टीम द्वितीय तथा करन एंड टीम तृतीय स्थान पर रही।
1500 मीटर रेस (पुरुषवर्ग) में अजय, अशोक व रक्षित तथा महिला वर्ग में इशिका, नीलम व पूजा ठाकुर ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान झटका।
शॉर्ट पूट महिला वर्ग में मीनाक्षी प्रथम, सरिता द्वितीय व समीक्षा चौहान तृतीय पर रही तथा पुरूष वर्ग में साहिल चौहान प्रथम, गगन ठाकुर द्वितीय व अजय तृतीय स्थान पर रहें।
डिसकस थ्रो महिला वर्ग में मीनाक्षी प्रथम, समीक्षा चौह द्वितीय व तराना तृतीय स्थान पर रही और डिसकस थ्रो (पुरुष वर्ग) में अशोक प्रथम, अक्षय द्वितीय व अजय तृतीय स्थान पर रहें।
हाई जम्प (महिला वर्ग) में तराना प्रथम, इशिका द्वितीय व नीलम तृतीय स्थान पर रही तथा पुरुष वर्ग में विक्रांत प्रथम, सागर द्वितीय व विकास तृतीय स्थान पर रहें।
लंबी कूद (लांग जम्प) महिला वर्ग में इशिका, समीक्षा व नीलम क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रही।
लंबी कूद (लांग जम्प) पुरुष वर्ग में करण, अशोक व निखिल ठाकुर क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहें। महिला व पुरुष वर्ग में बेस्ट एथलिट का खिताब क्रमशः नीलम व सागर को दिया गया।
विजेताओं को विशेष अतिथि सेवानिवृत्त प्राचार्य डॉ दिनेश भारद्वाज व स्टाफ सदस्यों द्वारा मैडल से नवाजा गया। डॉ दिनेश द्वारा बेस्ट एथेलीट महिला वर्ग में नीलम व पुरुष वर्ग में सागर को आजीवन प्रतिवर्ष 11000/- रुपये की राशि देने की घोषणा की गई। अपने अभिभाषण में डॉ भारद्वाज ने महाविद्यालय से जुड़ी अपनी मधुर स्मृतियों को सांझा किया और स्टाफ तथा विद्यार्थियों की टीम भावना की प्रशंसा की।
कार्यक्रम की सचिव प्रो० भारती ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर वरिष्ठतम सह आचार्या व कोऑर्डिनेटर डॉ उत्तमा पांडे, वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ नीलकांत शर्मा, आयोजक सचिव प्रो० भारती , कार्यालय अध्यक्ष श्री सुरेश शर्मा, मैच अधिकारी श्री मेवा लाल व श्री संजीव, छात्र अभिभावक संघ की प्रधान श्रीमती कमला देवी के साथ महाविद्यालय के सभी स्टाफ सदस्य मौजूद रहे। राष्ट्रगान के साथ वर्ष की एथलेटिक मीट का विधिवत समापन किया गया।