10 दिसंबर से 17 दिसंबर तक दिल्ली में पैरा खेलो इण्डिया का आयोजन किया जा रहा है। इनखेलों में देश भर से पैरा खिलाडी भाग लेंगे और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। सिरमौर जिला से पैरा धावक वीरेंद्र सिंह जोकि आयुर्वेद विभाग में कार्यरत हैं भी इस में भाग लेने के लिए दिल्ली को रवाना हो गए। इससे पूर्व शिमला के रोहड़ू में आयोजित अभ्यास शिविर में उन्होंने भाग लिया। धावक वीरेंद्र को उम्मीद हैकि वो प्रदेश के लिए इन खेलों से पदक जीत पर जरूर लाएंगे . वीरेंद्र सिरमौर जिला में रेणुका क्षेत्र से हैं और कई मुकाबलों में इससे पूर्व भी भाग ले चुके हैं।
वीरेंद्र सिंह ने बतायाकि वो इन खेलों को लेकर बहुत उत्साहित हैं और उन्हें पूरी आशा हैकि वो अपने एथेलेटिक्स खेलों में प्रदेश के लिए पदक जीतकर लाएंगे।